उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

मिशन “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” में आम जन की सहभागिता बढ़ाने तथा साइबर अपराधों के प्रति लोगो को जागरूक

मिशन "ड्रग फ्री देवभूमि 2025" में आम जन की सहभागिता बढ़ाने तथा साइबर अपराधों के प्रति लोगो को जागरूक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा नशे के दुष्प्रभावो तथा साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में समय-समय पर पुलिस की चौपाल व अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में साइबर क्राईम सैल देहरादून एवं ANTF देहरादून की टीम द्वारा आज दिनांक 04-01-2024 को
राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलेज अजबपुर देहरादून में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कैम्प में प्रतिभाग करने वाले छात्राओं को वर्तमान में बढ़ते साईबर अपराधो से बचाव एवं नशीले पदार्थ /ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ANTF की टीम द्वारा ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभावों व उससे बचाव के सम्बन्ध में उपस्थित छात्राओ को जागरूक किया गया, इस दौरान ANTF टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं से अपने आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावो के संबंध में जागरूक करते हुए अपने आसपास मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित किसी भी सूचना को तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की, जिससे ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके।

साइबर सेल देहरादून की टीम द्वारा वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा अपनाये जा रहे अपराध करने के तरीको व उनसे बचाव के उपायों के संबंध में उपस्थित छात्राओं को जागरूक किया गया, साथ ही किसी भी प्रकार की साइबर ठगी का शिकार होने पर इसकी सूचना तत्काल साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 में देने के संबंध में अवगत कराया गया तथा सभी से जागरूक बनते हुए अपनी निजी जानकारी किसी को भी शेयर ना करने के संबंध में अवगत कराया गया।

इस दौरान उपस्थित सभी विद्यार्थियों को साइबर अपराध से स्वयं भी सचेत रहने तथा अपने परिवार जन व अन्य संबंधियों को भी साइबर अपराधों के तरीकों व उनसे बचाव के उपायों के संबंध में जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button