UPउत्तर प्रदेशसामाजिक

पीएम मोदी करेंगे आउटर रिंग रोड का इस तारीख को उद्घाटन, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया निरीक्षण

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने तीनों पालियों में बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए टीमें लगा दी है।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आउटर रिंग रोड का उद्घाटन मार्च के प्रथम सप्ताह में करेंगे। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने तीनों पालियों में बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए टीमें लगा दी है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को 104 किमी. आउटर रिंग रोड का निरीक्षण करने के दौरान निर्देश दिए हैं कि हर हाल में बचे हुए काम को फरवरी में ही खत्म किया जाए। खास बात होगी कि अभी तक आउटर रिंग रोड पर टोल टैक्स लेने की तैयारी थी लेकिन रक्षामंत्री ने इसे टोल फ्री करने की घोषणा की है। उन्होंने राजधानी के सभी दस स्वीकृत फ्लाईओवर के कार्यों में गति लाने की बात कही।

भारी वाहन शहर में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

रक्षामंत्री ने कहा कि आउटर रिंग रोड शुरू होते ही भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। यही नहीं सीतापुर, गोंडा, अयोध्या, गोरखपुर, हरदोई, कानपुर, बनारस, रायबरेली सहित एक दर्जन से अधिक जिलों को जाने वाले वाहन बाहर ही बाहर निकल जाएंगे। लखनऊ को एक बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गोसाईगंज के किसान पथ से निरीक्षण की शुरूआत की। कई किमी. चलने के बाद आगरा-एक्सप्रेस-वे से जो आउटर रिंग रोड कनेक्ट हो रही है, वहां काफिला रुका। यहां उतरकर बचे हुए कार्य को देखा और एनएचएआइ के अफसरों से समझा। यहां बबुरिया व फतेहगंज गांव के बीच में फ्लाइओवर आगरा-एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट हो रहा है।

यहां टांडा व एनटपीसी से फ्लाई ऐश लाकर एप्रोच रोड का काम किया जा रहा है। इसके बाद लखनऊ-काकोरी आउटर रिंग रोड के बचे हुए कार्य को देखा। यहां काकोरी कस्बे के पास पड़ने वाले बाजनगर में काम तेजी से चल रहा है। रास्ते में लोधमऊ व बोरोमऊ के पास भी सर्विस लेन से जुड़ा हुआ काम होना बाकी है।

उन्होंने अफसरों से हरदोई रोड पर चलने को कहा तो काफिला यहां से आउटर रिंग रोड से ही हरदोई रोड पहुंच गया। यहां रैथा-छातामील के पास भी काम थोड़ा बाकी मिला। वहीं एनएचएआइ के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि 28 फरवरी तक रोड की कनेक्टिविटी का काम हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।

बचे हुए कार्य जैसे पौधरोपण, रेलिंग, डिवाइडर, पेंटिंग से जुड़े काम एक माह में पूरे कर लिए जाएंगे। वही निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

रक्षामंत्री मंत्री की फ्लीट में घुसी ट्रक

आउटर रिंग रोड पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह निरीक्षण कर रहे थे, तभी रिंग रोड पर करीब तीस किमी. चलने के बाद उल्टी दिशा में ट्रक आते देख पु़लिस हरकत में आ गई। यह स्थिति आउटर रिंग रोड व सुलतानपुर रोड पर कई स्थानों पर दिखी। यह स्थिति तब थी जब रक्षामंत्री का पूर्व घोषित कार्यक्रम था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button