हेयर मास्टर्स’ सैलून के मालिक से ठगी, मैनेजर ने ही लगाई करोड़ों की चपत; ऐसे हुआ खुलासा
सैलून के मैनेजर ने ही मालिक से ठगी की। पुलिस ने मैनेजर मोहम्मद नदीम व अन्यों के खिलाफ चोरी किसी कर्मी द्वारा आपराधिक रूप से विश्वासघात करने जालसाजी और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं में यह मामला दर्ज किया है।

चंडीगढ़।शहर के सेक्टर-9 स्थित सैलून हेयर मास्टर्स के मैनेजर ने सैलून मालिक को दो करोड़ रुपये की चपत लगा दी। उस पर आरोप है कि उसने फर्जी सेल्स रिपोर्ट बनाकर कंपनी को चूना लगाया है।
सैलून के मालिक मोहाली में सेक्टर-70 स्थित सोहाना के होमलैंड हाइट्स निवासी साहिल ने सेक्टर-3 थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मैनेजर मोहम्मद नदीम व अन्यों के खिलाफ चोरी, किसी कर्मी द्वारा आपराधिक रूप से विश्वासघात करने, जालसाजी और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं में यह मामला दर्ज किया है।
कई जगह पर हैं सैलून की शााखाएं
शिकायतकर्ता ने उत्तर भारत में कई जगह अपने सैलून की शाखाएं शुरू की हुई हैं। चंडीगढ़ सेक्टर-9 के सैलून में उन्होंने मोहम्मद नदीम को वर्ष 2015 में काम पर रखा था। उसके काम को देखते हुए उसे सैलून के बिलिंग और कैश का काम भी सौंप दिया गया था। ऐसे में पूरे सैलून का वहीं प्रबंधन कर रहा था। उसकी सैलरी भी 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 80 हजार रुपये कर दी गई थी।
आरोपित फर्जी सेल्स रिपोर्ट करता था तैयार
बाद में शिकायतकर्ता को अहसास हुआ कि वह रोज की फर्जी सेल्स रिपोर्ट तैयार कर रहा था। जनवरी, 2023 में जब शिकायतकर्ता ने जालंधर में सैलून खोला तो मोहम्मद नदीम ने उसमें 85 लाख रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया। ऐसे में शिकायतकर्ता को शक हुआ कि उसके पास इतनी बड़ी रकम कैसे आई। पूछने पर मोहम्मद नदीम संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। शिकायतकर्ता ने सेक्टर-9 के सैलून में मार्च 2024 में जांच करवाई।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस दौरान पता चला कि मोहम्मद नदीम ने बिना बैंक लोन के ओमेक्स में 75 लाख रुपये का प्लॉट खरीदा है। यहां उसने बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल बना ली है। 7 जनवरी 2023 को इस प्लॉट की सेल डीड हुई थी और इसका 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। कई अहम जानकारियों के खुलासे के बाद पुलिस को आरोपित की शिकायत दी गई। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए एफआईआर दर्ज की है।