
माहरा बोले- असली दोषियों पर नहीं हुआ एक्शन
हरिद्वार। नगर निगम की भूमि खरीद घोटाले में आज 3 जून को 2 आईएएस समेत 7 अफसर सस्पेंड कर दिए गए हैं। इनमें हरिद्वार के डीएम कर्मेंद्र सिंह और तत्कालीन नगर आयुक्त वरुण चौधरी भी शामिल हैं। इस मामले में अब तक 12 अफसरों पर कार्रवाई हो चुकी है। लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस, धामी सरकार के इस एक्शन से संतुष्ट नहीं है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इस मामले में अन्य उच्च अधिकारी और सफेद कॉलर नेताओं के शामिल होने की बात कहते हुए उन पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। करन माहरा ने सरकार की इस कार्रवाई को कांग्रेस के दबाव में की गई कार्रवाई बताते हुए इसे केवल दिखावा कहा है। उन्होंने कहा कि सस्पेंड किये गए अधिकारी को कार्मिक ओर सतर्कता विभाग में अटैच करना कई सवाल खड़ा करता है।
आपको बता दें कि आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा हरिद्वार दौरे पर थे। उन्होंने हरिद्वार के नगर निगम भूमि खरीद घोटाले पर निलंबित किए गए दो आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं उन सभी अधिकारियों को यह चेतावनी के साथ बताना चाहूंगा, कि यह सब उन्हीं अधिकारियों के लिए नसीहत है, जो बड़े नेताओं और बड़े अफसर के चक्कर में ऐसे कार्य करते हैं। उसके बाद ऐसे अवसरों पर ही कार्रवाई होती है और वह नेता और वह बड़े अफसर मौज में रहते हैं। कांग्रेस ने जब इस मुद्दे को उठाया तो उसके बाद सरकार ने इन अधिकारियों पर कार्रवाई की। आज जब इन्हें पता था कि मैं हरिद्वार में आकर धरने पर बैठ रहा हूं, इसलिए आज ही इनके खिलाफ कार्रवाई की गई। आखिर क्यों सरकार द्वारा इसको स्वत संज्ञान नहीं लिया गया और उसके बाद भी दिखावे के लिए यह कार्रवाई की गई है।
इसी के साथ करन माहरा ने कहा कि अब तक उन लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई है, जो वास्तविकता में इसके दोषी हैं। जिनके कहने पर यह पूरा खेल रचाया गया और वह अभी भी छिपे बैठे हैं। जब तक उन पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक कांग्रेस रुकने वाली नहीं है और वह इसी तरह मुद्दे उठाती रहेगी।