
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक प्लाई बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, वहीं फैक्ट्री गांव के नजदीक होने के कारण ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के औधोगिक क्षेत्र के रायपुर गांव स्थित मर्सी वुड नामक एक प्लाई बोर्ड बनाने वाली फैक्ट्री है, मंगलवार की शाम फैक्ट्री में कर्मचारी प्रति दिन की तरह काम कर रहे थे, इसी दौरान फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, वहीं आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, वहीं घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, बताया गया है कि दमकल विभाग की एक गाड़ी का पानी खत्म हो चुका है, दमकल विभाग की अन्य गाड़ियों को मौके पर बुलाया, जिसके बाद दमकल की टीम द्वारा फैक्ट्री में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका, वहीं आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है, उधर, फैक्ट्री गांव के नजदीक होने के कारण ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, इसी के साथ सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।



