
टिहरी गढ़वाल के प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह ने कहा: न्यायालय में मजबूत भैरवी कर अंकिता को न्याय दे प्रदेश सरकार, बरसूड़ी डोभ श्रीकोट गांव पहुंच दिवंगत अंकित भंडारी के परिजनों से की मुलाकात पौड़ी जिले की दिवंगत अंकिता भंडारी के पैतृक गांव बरसुड़ी डोभ श्रीकोट जाकर टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने उनके परिजनों से मुलाक़ात की। विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड की मजबूत पैरवी करे। उन्होंने इस दौरान कहा कि अंकिता भंडारी केस में मदद करने वालों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उत्पीड़न किया जा रहा है। और केस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिवंगत अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने के लिए सड़कों पर उतरेगी और न्याय यात्रा निकालेगी । इस मौके पर विधायक विक्रम सिंह नेगी के साथ प्रेम बहुखंडी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, उपेंद्र रावत उप्पी ने भी दिवगत अंकिता भंडारी के माता पिता से उनके गांव में मुलाक़ात की और उनकी बीमार माँ की कुशलक्षेम पूछ हालचाल जाना