
चंडीगढ़। एक ओर किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं पुलिस प्रशासन भी दंगाइयों को रोकने के लिए सख्ती दिखा रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता सुखपाल खेहरा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए हरियाणा पुलिस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मिली जानकारी के मुताबिक नवांगांव (लेहरा) का रहने वाला युवक प्रितपाल सिंह पंजाब क्षेत्र में खनौरी सीमा के पास लंगर परोस रहा था। गोलीबारी के बाद उसे हरियाणा पुलिस ने उठा लिया और बेरहमी से पीटा। उन्होंने बताया कि उसके पैर कई जगहों से टूटे हुए हैं। इतना ही नहीं उसका जबड़ा भी टूट गया है, उसके सिर और शरीर पर कई चोटें आई हैं।
परिवार ने कहा- नहीं किया जा रहा इलाज
खेहरा ने आगे बताया कि फिलहाल प्रितपाल सिंह को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। उसके परिवार ने कहा है कि उसे अभी भी सही तरीके से इलाज नहीं मिल पाया है। अभी तक कोई ऑपरेशन नहीं किया गया है। पुलिस का दावा है कि उसके खिलाफ धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन वे एफआईआर की कॉपी नहीं दे रहे हैं और न ही परिवार को उचित इलाज के लिए उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने की इजाजत दे रहे हैं।
सीएम की चुप्पी चिंताजनक- खेहरा
सुखपाल सिंह खेहरा ने आगे लिखा है कि मैं पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान से आग्रह करता हूं।
लगभग तीन दिन हो गए हैं और पंजाब क्षेत्र में हरियाणा पुलिस की क्रूरता पर सीएम की चुप्पी चिंताजनक है। मैं भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि वे हरियाणा सरकार के साथ मिलकर राजनीति न करें और उचित चिकित्सा उपचार के लिए हमारे युवाओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें।



