
अमृतसर।हलका पश्चिम के विधायक जसबीर सिंह संधू के रिश्तेदार पर गोली चलाकर अपने पड़ोसी को जख्मी करने का आरोप है। पता चला है कि रविवार की शाम कार की पार्किंग को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। फिलहाल घायल को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उधर, कैंटोनमेंट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
इंद्रजीत ने खोल रहा है पार्टी का दफ्तर
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्वालमंडी निवासी सिकंदर (27) इलाके में ही कार वॉशिंग की दुकान चलाता है। उसकी दुकान के पास ही आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर और हलका पश्चिम के विधायक जसबीर सिंह संधू के रिश्तेदार इंद्रजीत सिंह ने पार्टी का दफ्तर खोल रखा है। रोजाना इस दफ्तर में सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कार वॉशिंग की दुकान होने के कारण दोनों दुकानों के बाहर अकसर वाहनों की लंबी कतार भी लग जाती है।