
संगरूर।संगरूर की एक निजी कंपनी में दो पक्षों की आपसी लेन-देन को लेकर हुई लड़ाई में चार व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें संगरूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां पर डाक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद मामला पुलिस के हवाले कर दिया। घायलों का कहना है कि फैक्ट्री मालिक ने उन पर अपने साथियों व रिश्तेदारों से मिलकर गोलियां चला दी, उन्हें जान से मारने की कोशिश की, गोलियां चलने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
दूसरी तरफ, फैक्ट्री के करिंदों ने कहा कि उक्त व्यक्तियों ने फैक्ट्री में पहुंचकर तोड़फोड़ की, जिसके जवाब में झगड़ा हुआ है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में भर्ती अश्वनी शर्मा ने बताया कि वह खेतीबाड़ी के उपकरण बनाने वाली प्राइवेट कंपनी में तीन वर्ष में काम करता है। उन्होंने खेतीबाड़ी उपकरणों पर लोन करवाया था।
फैक्ट्री मालिक ने कहा था कि वह उसे खेती उपकरण देगा, बाद में कहा कि पैसे दिए जाएंगे। जब वह फैक्ट्री पहुंचे तो वहां न तो पैसे दिए व न ही उपकरण दिए। उल्टा हमला करके उन्हें मारने की कोशिश की। उन पर गोलियां चला दी, जिससे उसके भांजे की टांग में गोली लगी है। हमला करने वालों के पास बारह बाेर, पिस्टल व तेजधार हथियार थे।
प्राथमिक उपचार दिया गया
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि उनके पास चार गंभीर रूप से घायल व्यक्ति आए हैं। डाक्टरों की टीम ने उनके एक्स्रे व टेस्ट वगैरह करवाकर प्राथमिक उपचार दे दिया है। आगे चलकर यदि किसी मरीज की हालत बिगड़ती है तो उसे पटियाला रैफर किया जाएगा।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
संगरूर से एसएचओ सदर बलवंत सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पताल के स्टाफ ने घटना संबंधी पुलिस को सूचित किया था। इसके बाद पुलिस की एक टीम घायलों के ब्यान लेने के लिए अस्पताल पहुंची। अब आगे चलकर जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कसूरवार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।