मृतक बच्चों के पिता ने अपनी बाइक में लगाई आग, मां बोली- जिसके दिल मे आग लगी हो वो आग नहीं तो क्या लगाएगा
उनकी मां मुन्नी देवी ने बताया जिसके दिल मे आग लगी हो वो आग नहीं तो क्या लगाएगा। जिसके दो बेटे चले गए हों वह कितना परेशान होगा।

जासं, बदायूं : दो बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस भले ही अपनी ओर से कार्रवाई करने में कसर नहीं छोड़ रही, लेकिन पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं हो पा रहा। रविवार सुबह करीब पौने दस बजे बच्चों के पिता विनोद कुमार ने अपनी बाइक में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विनोद ने भी आत्मदाह करने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया, जिससे बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गई। वहां मौजूद एसएसबी के जवानों ने सूचना पुलिस को दी।
मंडी चौकी पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद जब विनोद से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फिर चुप्पी साध ली। उनकी मां मुन्नी देवी ने बताया जिसके दिल मे आग लगी हो वो आग नहीं तो क्या लगाएगा। जिसके दो बेटे चले गए हों वह कितना परेशान होगा।
कोई बात मन मे आई होगी तो लगा दी आग। वह खुद भी लगा लेता, लेकिन बच गया। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई से कोई नाराजगी नहीं बताई। लेकिन अपने दुख को बयां करती रहीं। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई मौके पर पहुंच गए।उन्होंने विनोद व स्वजन से बात कर समझाने की कोशिश की।