UPउत्तर प्रदेश

इस सरकारी विभाग ने किया एआई का अनोखा इस्तेमाल, कर ली इतने करोड़ की कमाई आप भी कहेंगे… वाह कमाल हो गया!

साथ ही जीएसटी के 3.05 लाख नए पंजीकरण किए गए। अब प्रदेश में जीएसटी खाताधारकों की संख्या 32.05 लाख हो गई है।

लखनऊ।राज्य कर विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद विभिन्न जीएसटी के खातों की पड़ताल करके टैक्स के रूप में 1333.05 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है। वहीं, एआई की मदद से नए साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर जारी किए गए नोटिसों के चलते सरकारी खजाने में 2145.74 करोड़ रुपये जमा करवाए हैं।

मार्च में 26.04 करोड़ रुपये जमा करवाए

राज्य कर आयुक्त मिनिस्ती एस ने बताया कि विभाग अधिकतम राजस्व संग्रह के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। आईटी टूल बिजनेस इंटीलिजेंस एंड फ्राड एनालिटिक्स (बीफा) से विभिन्न पैरामीटर पर जीएसटी खाताधारकों की जांच कर मार्च में 26.04 करोड़ रुपये जमा करवाए गए हैं।

इसी प्रकार एआई की मदद से तैयार नोटिसों के जरिये व्यापारियों से वर्ष 2017-18 के बकाए के रूप में 424 करोड़, 2018-19 का बकाया 327 करोड़ व 2019-20 का बकाया 61 करोड़ का टैक्स जमा करवाया गया है।

एआई के जरिये नोटिस भेजा गया

व्यापारियों को बीफा एवं एआई के जरिये नोटिस भेजकर वर्ष 23-24 में मार्च तक 2145.74 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया है। राज्य कर आयुक्त ने बताया कि सरकारी दफ्तरों को टीडीएस के बारे में जागरूक कर मार्च तक राजस्व के रूप में 4227.97 करोड़ जमा करवाए गए।

साथ ही जीएसटी के 3.05 लाख नए पंजीकरण किए गए। अब प्रदेश में जीएसटी खाताधारकों की संख्या 32.05 लाख हो गई है। वहीं सचल दल ने जीएसटी चोरी के मामलों में 603.93 करोड़ रुपये का अर्थदंड जमा करवाया।

राजकोष में विभाग द्वारा जमा करवाए गए 1,10,345.96 करोड़ रुपये में जीएसटी से 75,157.85 करोड़, जीएसटी प्रतिपूर्ति से 4070.32 करोड़ व वैट से 31,113.97 करोड़ की आय शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button