उत्तराखंड

श्रद्धालुओं ने गंगा भागीरथी में लगाई आस्था की डुबकी, देव डोलियां ने भी किया गंगा स्नान

वहीं मकर संक्रांति के इस पर्व पर जिला प्रशासन व जिला पंचायत की ओर से घाटों पर प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की जगह-जगह तैनाती की गई है ।

उत्तरकाशी। मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए देव डोलियों के साथ श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी पड़ी और हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा भागीरथी में डुबकी लगाकर पुण्य का लाभ लिया। दर्जनों देव डोलियों की मौजूदगी में ढोल-नगाड़ों की आवाज और मां गंगा के जयकारों से पूरी उत्तर की काशी नगरी गुंजायमान हो उठी। वहीं पूरे नगर क्षेत्र में दिन भर भक्तिमय माहौल बना रहा।
उत्तरकाशी के पौराणिक मणिकर्णिका घाट, जडभरत, केदार घाट, लक्षेश्वर, शंकर मठ, नाकुरी, देवीधार, गंगोरी अस्सी गंगा तट समेत आदि स्नान घाटों पर मंगलवार तड़के चार बजे ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। स्नान पर्व पर बाड़ाहाट क्षेत्र के आराध्य कंडार देवता, बाडागड्डी क्षेत्र के आराध्य हरिमहाराज, खंडद्धारी माता, कैलापीर, नाग देवता, घंडियाल देवता, बाल कंडार, नागणी देवी, रनाड़ी के कचडू देवता, डुंडा की रिंगाली देवी, सहित धनारी क्षेत्र नागराजा, त्रिपुरा माता, चंदणनाग, राजराजेश्वारी आदि दर्जनों देवी-देवताओं की डोलियां, ढोल, निशान आदि के साथ हजारों श्रद्धालु उत्तरकाशी पहुंचे और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
इसके बाद सभी देवता एवं श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ, चमाला की चौंरी, हनुमान मंदिर, कंडार देवता के मंदिरों के दर्शन किए और अपने गंतव्य को रवाना हुए। वहीं मकर संक्रांति के इस पर्व पर जिला प्रशासन व जिला पंचायत की ओर से घाटों पर प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की जगह-जगह तैनाती की गई है । ठंड से बचने के लिए घाटों और चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई थी।

स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबद रही
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में मकर संक्रांति पर साल का पहला गंगा स्नान हैं। मकर संक्रांति के गंगा स्नान पर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहंुचे। जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने मुस्तैद रहा। पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन और 28 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जोन की जिम्मेदारी डिप्टी एसपी लेवल के अधिकारी को दी गई थी। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों के लिए जिला पुलिस के 400 जवानों सहित पीएसी की 3 कंपनी के साथ साथ अन्य जनपदों से आए 1000 जवान तैनात रहे। पुलिस ने मकर संक्रांति गंगा स्नान को देखते हुए हरिद्वार में रुट डाइवर्जन प्लान भी जारी था है। रात से ही भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री कर दी गई थी। सीसीटीवी कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रख गई। भारी ठंड को देखते हुए हरकी पैड़ी पर एंबुलेंस भी तैनात रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button