पंजाबहरियाणा

लोंगोवाल को मिला सेहत का नया तोहफ़ा-11 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक सीएचसी अस्पताल, अमन अरोड़ा ने किया शिलान्यास

पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति की नई लहररू गांव-गांव तक पहुँच रही हैं सुपर स्पेशल सुविधाएं

नशा बेचने वालों पर जारी रहेगी बुलडोज़र की कार्रवाई, पीड़ित परिवार पुलिस पर बरसा रहे फूल

881 आम आदमी क्लीनिक और 13 ज़िलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स ने बदली स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुँचाने के अपने संकल्प को और मजबूत करते हुए संगरूर जिले के लोंगोवाल कस्बे में एक बड़ा कदम उठाया है। कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने आज यहां 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 30-बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की आधारशिला रखी। यह स्वास्थ्य केंद्र इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स (आईपीएचएस) के अनुरूप होगा और ब्लॉक स्तर पर लगभग 1.92 लाख की आबादी को लाभ पहुंचाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखने से पहले अमन अरोड़ा का लोगोंवाल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इलाके की एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण पंचायतों के सरपंचों-पंचों और नगर कौंसिल के पदाधिकारियों ने अमन अरोड़ा को स्मृत्ति चिन्ह भी अर्पित किए।

स्वस्थ पंजाब की दिशा में प्रतिबद्धता

स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में पंजाब आज देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। पंजाब के स्वास्थ्य मॉडल की तारीफ आज केवल भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है। आने वाले समय में और भी स्वास्थ्य केंद्रों, मोबाइल हेल्थ यूनिट्स और टेलीमेडिसिन सेवाओं की शुरुआत की जाएगी, ताकि पंजाब के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण इलाज सुलभ हो सके। अमन अरोड़ा ने कहा कि श्सबके लिए समान और बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाश् के विज़न को साकार करने के लिए गांव और कस्बों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। इससे न केवल समय पर इलाज संभव होगा, बल्कि ग्रामीण जनता की आर्थिक और मानसिक परेशानी भी कम होगी।

30 बेड के अस्पताल में सभी तरह की ओपीडी सुविधा होगी

अमन अरोड़ा ने कहा कि इससे पहले जब वह लोगोंवाल आए थे, तब स्थानीय लोगों ने इसी अस्पताल की दीवार के लिए ग्रांट की मांग की थी। लोगों की मांग पर सरकार ने 38 लाख रुपए रिलीज किए, लेकिन उसी दिन मैंने तय कर लिया था कि लोगोंवाल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला नया अस्पताल बनाना है। अमन अरोड़ा ने कहा कि आज वो संकल्प पूरा होने जा रहा है। अमन अरोड़ा ने कहा कि जल्दी ही लोगोंवाल के अन्दर स्ट्रीट लाइटों का जाल बिछाया जाएगा। प्रोजेक्ट पूरा होने पर रात के समय लोगोंवाल में रोज दिपावली जैसा नजारा होगा।

पंजाब में किसी नशा तस्कर को नहीं छोड़ेंगे

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम जनता के हित में अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिए गए। किसानों की सुविधा के लिए हम कृषि सेक्टर के लिए दिन के समय पर्याप्त बिजली सप्लाई दे रहे हैं। पंजाब के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी सरकार ने निजी थर्मल प्लांट को खुद खरीद लिया। पंजाब में लोगों की लूट रोकने के लिए 18 टोल प्लाजे बंद कराए गए, 58 हजार से ज्यादा युवाओं को बिना किसी रिश्वर और सिफारिश के सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं। अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के ऊपर सबसे बड़ा श्राप नशों का रहा है और अब पंजाब सरकार उस अभिषाप को मिटाने में जुटी है। आज पूरे पंजा में नशों के खिलाफ जंग चल रही है, लेकिन सरकार उसमें तब तक कामयाब नहीं हो सकती, जब तक पंजाब का हर परिवार और नागरिक उस जंग में शामिल नहीं होगा। अमन अरोड़ा ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने नशा बेचकर पंजाब के कई परिवारों को तबाह किया, उन लोगों को मान सरकार किसी कीमत पर माफ नहीं करेगी। पंजाब में आज नशा तस्करों के घरों पर जो बुल्डोजर की कार्रवाई हो रही है, उस कार्रवाई के दौरान कई जगह पर पीड़ित परिवार पुलिस पर फूलों की वर्षा करते हुए नजर आए हैं। इससे साफ है कि नशों के खिलाफ जंग में आज पंजाब भगवंत मान सरकार के साथ खड़ा है।

स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा बदलाव
अमन अरोड़ा ने कहा कि इस आधुनिक सीएचसी के निर्माण से अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूर शहरों के बड़े अस्पतालों में नहीं भागना पड़ेगा। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्दर आम जनता की सुविधा के लिए ओपीडी, जनरल वार्ड, मेटरनिटी सुविधाएं, बेसिक सर्जिकल सेवाएं, लैब जांच और इमरजेंसी चिकित्सा उपलब्ध होगी।

नए सीएचसी से 1.92 लाख आबादी को स्वास्थ्य लाभ
लगभग 1.92 लाख की आबादी को सेवाएं देने वाला यह सीएचसी ब्लॉक स्तर की स्वास्थ्य सुविधा के रूप में कार्य करेगा। पुरानी इमारत को पूरी तरह ध्वस्त कर इसे 10.97 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स (आईपीएचएस) के मानकों के अनुसार तैयार किजा जाएगा।

881 आम आदमी क्लीनिक मजबूत स्वास्थ्य सेवा का प्रतीक

पंजाब में अगर स्वास्थ्य सेक्टर की बात करें तो उसमें लोगोंवाल सीएचसी के अलावा कई ऐसे अहम और बड़े प्रोजेक्ट हैं, जिससे राज्य के हेल्थ सेक्टर की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। भगवंत मान सरकार के प्रयासों की बात करें तो पिछले 3 सालों के दौरान राज्य में 881 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए जा चुके हैं, जहाँ मरीजों को 80 आवश्यक दवाइयां और 46 प्रकार की जांचें निरूशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन क्लीनिकों में अब तक 3.25 करोड़ से अधिक मरीज़ों का इलाज हो चुका है। इसके अलावा इन क्लीनिकों में अब तक 1.40 करोड़ से मेडिकल टेस्ट भी पूरी तरह से फ्री किए गए हैं।

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा

पंजाब की भगवंत मान सरका ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए राज्य में पाँच नए एमसीएच की भी स्थापना की है। जगराओं, फगवाड़ा, बुढलाडा, खरड़ और नकोदर में शुरू किए गए इन अति आधुनिक अस्पतालों पर 27.39 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। इसके साथ ही सरकार ने पंजाब में छह नए एमसीएच केंद्र और तीन मौजूदा केंद्रों में बिस्तर क्षमता बढ़ाने का काम भी तेजी से पूरा कर लिया है। पंजाब के सेहत मॉडल को मजबूत बनाने के इस प्रोजेक्ट पर कुल ₹73.84 करोड़ की राशि खर्च की गई है।

पंजाब हेल्थ सिस्टम में क्रांतिकारी लाने वाले प्रोजेक्ट

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का यह विजन है कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गांव से लेकर शहरी लोगों को दूर-दराज न भटकना पड़े। इसलिए राज्य के हर छोटे-बड़े शहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों में मेडिकल सेवाओं का नवीनीकरण और विस्तार किया जा रहा है।
राज्य के अलग-अलग शहरों में निर्मित हो रहे यह सभी नए स्वास्थ्य केंद्र 30 बिस्तरों के होंगे और इनमें सभी अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाएं होगी। 30 बिस्तरों वाले नए केंद्रों में एस.डी.एच. नाभा (6.50 करोड़), सीएचसी रायकोट (5.82 करोड़) और डी.एच. फरीदकोट (6.27 करोड़) शामिल हैं।
इसके अलावा 6.61 करोड़ की लागत से तलवंडी साबो में बन रहे नए एस.डी.एच. का काम लगभग 96 फीसदी तक मुकम्मल हो चुका है। पट्टी में 7.06 करोड़ की लागत से बनने वाले एसडीएच का काम 97 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही जिला अस्पताल फरीदकोट और बठिंडा में 13.24 करोड़ की लागत से विस्तारीकरण का काम मुकम्मल कर लिया गया है। बरनाला में 5.11 करोड़ की लागत से हो रहा विस्तारीकरण 95 फीसदी पूरा हो चुका है और जिला अस्पताल लुधियाना के अन्दर 13.01 करोड़ की लागत से हो रहा विस्तारीकरण प्रगति पर है। एसडीएच तलवंडी साबो और पट्टी में अस्पताल की नई बिलिंड्ग का काम 97 फीसदी तक पूरा हो चुका है।
पंजाब सरकार ने हाल ही में चमकौर साहिब के सीएचसी को 13.97 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड करके उसे एसडीएच का दर्जा दिया है। धनौला, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा में अस्पतालों की मरम्मत और नवीनीकरण के काम 15.07 करोड़ की लागत से पूरे किए जा चुके हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button