उत्तराखंडदेहरादून

कूड़ा वाहन लेकर तहसील रुद्रप्रयाग पहुंचे सफाई मजदूर

कूड़ा वाहन लेकर तहसील रुद्रप्रयाग पहुंचे सफाई मजदूर

रुद्रप्रयाग। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में तैनात सफाई मजदूरों ने तहसील रुद्रप्रयाग में जोरदार प्रदर्शन कर मांगों पर जल्द अमल नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान सफाई नायकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। सफाई नायक आक्रोश में कूड़ा वाहन को लेकर भी तहसील पहुंचे थे।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के आहवान पर रविवार को नगर पालिका रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ के सफाई नायकों ने तहसील रुद्रप्रयाग में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाई नायक कूड़े के वाहन लेकर भी तहसील में पहुंचे। राजमार्ग  पर कूड़ा का वाहन खड़ा करने के बाद सफाई नायक तहसील में पहुंचे और जोर-जोर से प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित सफाई नायकों ने कहा कि नगर पालिका और नगर पंचायतों में उनका शोषण किया जा रहा है। सफाई मजदूर पूरी तन्मयता के साथ शहरी इलाकों की सफाई व्यवस्था में जुटे रहते हैं। घर-घर से कूड़ा उठाने का काम करते हैं। शहर में चारों ओर फैली गंदगी को उठाने का काम करते हैं। इसके सबके बावजूद सफाई मजदूरों की मांगों पर कार्यवाही करने में देरी की जा रही है। नगर पालिका और नगर पंचायतों में ठेका प्रथा से व्यवस्थाएं गड़गड़ा गई हैं। इस प्रथा को समाप्त नहीं किया जा रहा है, जबकि ढंाचे में संशोधन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सफाई नायकों में आक्रोश बनता जा रहा है। सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष मनीष गोडियाल ने कहा कि उनकी पांच मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं। बार-बार आश्वासन के बाद भी मांगों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। विगत दो वर्षों से डॉ ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया जा रहा है। प्रदेश के सफाई कर्मियों के साथ धोखा करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई मजदरों की मांगों पर जल्द कोई कार्यवाही नहीं की गई तो जल्द ही बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा। शासन और प्रशासन सफाई मजदूरों की मांगों पर अमल करने के बजाय सिर्फ झूठे आश्वासन देने तक सीमित रह गया है। सफाई मजदूरों के मांग पत्र सौंपने पर उप जिलाधिकारी ने कार्यवाही को लेकर शासन को पत्र प्रेषित करने की बात कही। इस मौके पर संरक्षक कैलाश सिंह टांक, अध्यक्ष मनीष गोडियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश लाल ढिंगरिया, कोषाध्यक्ष कैलाश कुमार, संगठन मंत्री, योगेश कुमार, प्रचार मंत्री कमलकांत सुमित खत्री, सलाहकार, सुमित सहदेव, चांद, सुंदर कुमार, परशुराम, अमित कुमार, भंवरी चन्द, सचिन कुमार, सुंदर कुमार, गौरव चोटाला, अरूण रिंकू, सुशील कुमार, कैलाश खत्री, मनोज कुमार, परपशुराम, प्रमोद कुमार, सोनू कुमार, राजीव कुमार, अरूण कुमार, गुलशन, घनश्याम, सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button