
सेना जैसी वर्दी बेचने वाले दुकानों पर छापेमारी
जुटाई जा रही हर तरह की जानकारी
देहरादून। पहलगाम में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के जैसी वर्दी पहनकर घटना को अंजाम दिया था। जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी। इसके बाद दून पुलिस सक्रिय हो गयी है। इस घटना के बाद ऐसी सभी दुकानें जहां आर्मी और अर्द्ध सैनिक बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से संबंधित वर्दी समेत अन्य सामानों की बिक्री की जाती हो, उनको चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करने और ऐसे सभी दुकान मालिकों को बिना आईडी लिए किसी भी व्यक्ति को वर्दी या अन्य सामान की बिक्री न करने की हिदायत दी गई है।
इस मामले में पुलिस ऐसी दुकानों में खिलाफ अभियान चलाकर उनसे पूरी जानकारी ले रही है। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस को ऐसी दुकानों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस दुकानों में पहुंची और जानकारी जुटाई। पहलगाम हमले के बाद अब पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस की ओर से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऐसे सभी दुकानों को चिन्हित करते हुए उनके संचालकों को बिना आईडी लिए किसी भी व्यक्ति को आर्मी और अर्द्ध सैनिक बलों समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों से संबंधित सामान की बिक्री न करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान निर्देशों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने की हिदायत भी दी जा रही है।