गहरी खाई में गिरर जेसीबी, चालक की दर्दनाक मौत
यह सूचना मिलते ही एसआई पंकज सिंह खरोला के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

रातभर खाई में पड़ा रहा चालक, पौड़ी के मोहन चट्टी में हुआ हादसा
पौड़ी। उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा हादसा पौड़ी के मोहनचट्टी इलाके में हुआ है। जहां एक जेसीबी मशीन गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जेसीबी चालक की जान चली गई। वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
शुक्रवार को एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला को लक्ष्मण झूला थाने से एक सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि पौड़ी गढ़वाल के मोहनचट्टी में जंपिंग हाइट्स के पास जेसीबी मशीन संख्या यूके 14 के 3255 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है। यह सूचना मिलते ही एसआई पंकज सिंह खरोला के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जब एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पाया गया कि जेसीबी करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है, जो ऊपर से दिखाई नहीं दे रहा था। एसडीआरएफ की टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती देर रात करीब 12 बजे जेसीबी गिरने की आवाज सुनाई थी। जबकि, सुबह होने पर नदी के दूसरी ओर से जेसीबी खाई में गिरी नजर आई।
एसडीआरएफ की टीम ने वैकल्पिक मार्ग से नदी तक पहुंच बनाई। जिसके बाद टीम कठिन रास्तों से होकर जेसीबी तक पहुंची। मौके पर सर्चिंग के दौरान कुछ दूरी पर जेसीबी चालक मृत अवस्था में मिला। इसके बाद टीम रोप एवं स्ट्रैचर की सहायता से शव को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकला और सड़क मार्ग तक पहुंचाया। सड़क तक पहुंचाने के बाद शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। बताया जा रहा है कि अगर रात में ही हादसे के वक्त चालक का रेस्क्यू किया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी, लेकिन बदकिस्मती से उनकी जान नहीं बच पाई। उधर, जेसीबी चालक के घर पर कोहराम मचा हुआ है। हर कोई इस हादसे के बाद गमगीन है। जेसीबी चालक सुबोध पुत्र जगराम (उम्र 27 वर्ष), निवासी- गुमानीवाला, ऋषिकेश,का रहने वाला है।



